कार्तिक पर्णिमा स्नान डुमरियागंज शाहपुर लड्डूदस प्राचीन मंदिर सकुशल स्नान संपन्न हुआ
आज दिनांक 5 11 2025 शाहपुर पुरानी बाजार मैं कई वर्ष से रामलीला का आयोजन होता है और यह आयोजन 10 दिन तक चलता है उसके बाद कार्तिक पूर्णिमा का दिन श्रद्धालु आकर स्नान करते हैं एवं पूजा पाठ करते हैं और मेले का आनंद उठाते हैं यह आस्था का केंद्र है कई सालों से चलते चला आ रहा है
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक महाजन के निर्देशन में जिलेभर में घाटो एवं स्नान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किए गए थे यह वर्ष जिले भर में सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सपन्न हुआ
