विद्युत वितरण खंड तहसील फीडर डुमरिया गंज द्वारा आज दिनांक 4/12/2025 को रामवापुर उर्फ़ नेबुआ में विद्युत बिल कैंप का आयोजन आयोजन किया गया

आज दिनांक 4/12/2025 दिन बृहस्पतिवार एक्सियन संतोष कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार विद्युत बिल राहत शिविर का आयोजन किया गया और गांव में जाकर मीटर की जांच किया गया और जांच करने के बाद जिन उपभोक्ताओं का बिल नहीं जमा था उनको जाम करने को कहा गया कि 100%ब्याज की छूट और 25%मूलधन में भी छूट दिया जा रहा है जिसमें कई उपभोक्ता आए और अपना पैसा जमा किया और कुछ उपभोक्ता जैसे रामनिवास,तिलकराम,सुभाष ने छूट पाकर बहुत खुश है एक्शसीएन संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर छूट अनुमन्यहै है यदि बिजली उपभोक्ताओं इस अवसर का लाभ नहीं उठा पाएंगे तो आगे चलकर उनको कठी नाई से बकाया बिजली बिल असुला जायेगा

आज का जमा राशि कुल 28580 रजिस्ट्रेशन 5 फ़ाइनल 1 कैंप उपस्थित 1राजेश शर्मा 2अजय यादव 3सुधीर श्रीवास्तव 4 रफीक 5धर्म बीर आदि मौजूद रहे

