गोमती नगर में जनता परेशान, अवैध शराब माफिया बेखौफ!* *
*सूचना मिलने के बाद भी कार्रवाई से परहेज़, समय से पहले शराब बिक्री से क्षेत्र में बढ़ रही अराजकता*
*गोमती नगर में अवैध देशी शराब का धंधा जोरों पर, सूचना के बाद भी प्रशासन मौन*
इटौंजा टाइम्स संवाददाता
लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर सूचना मिलने के बाद भी कार्रवाई से परहेज़,
समय से पहले शराब बिक्री से क्षेत्र में बढ़ रही अराजकताक्षेत्र में अवैध देशी शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। नियमों को ताक पर रखकर शराब विक्रेता समय से पहले दुकानें खोल रहे हैं और अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। हैरानी की बात यह है
कि इस अवैध कारोबार की जानकारी कई बार प्रशासन को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से यह धंधा फल-फूल रहा है।
क्षेत्र में शराबखोरों का जमावड़ा बढ़ने से माहौल बिगड़ने लगा है। आए दिन नशे में धुत लोगों के झगड़े और हंगामे देखने को मिलते हैं, जिससे आम नागरिकों का जीना मुहाल हो गया है।
लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
सवाल उठता है कि आखिर सूचना मिलने के बाद भी प्रशासन चुप क्यों है? क्या अवैध कारोबारियों को किसी का संरक्षण प्राप्त है?
