विद्युत वितरण खंड द्वितीय डुमरियागंज द्वारा आज दिनांक 3.12.2025 अर्चना डिजिटल सेवाकद्र सिरसिया पर विद्युत बिल कैंप का आयोजन किया गया
आज दिनांक 3.12.2025 दिन बधवार एक्शसीएन संतोष कुमार त्रिपाठी निर्देशानुसार विद्युत बिल राहत शविर का आयोजन किया गया और शिविर में बड़ीसख्या मैं उपभोक्ता आए और विद्युत बिल का उपभोक्ता लाभ लेते हुए 18 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया और। 7 उपभोक्ता ऐसेभी भी आए जो अपना सारा बिल जमा करके भी गए और कैंप मे कुल जमाराशि 1 ,95 000 किया गया जे.ई सुभाष चंद्र गुप्ता निकाह की 100% ब्याज और मूलधन में 25 %परसेंट तकछूट पाकर उपभोक्ता भी खुश है एक्शसीएन संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पहली बार इतने बाडे पैमाने पर छूट अनुमन्यहै

बिजली बिल उपभोक्ता इस बार योजना का लाभ नहीं ले पाए तो आगे चलकर इसे कड़ाई से बकाया बिजली असुला जायेगा

इस विद्युत कैंप में उपस्थित एक्शसियान संतोष कुमार तपाठी , जे ई सुभाष चंद्र गुप्ता, शैलेंद्रकमार टी जी सीकेंड अमरनाथ यादव, मनोज कुमार जय सिंह आदि

