इटौंजा टाइम्स और आई न्यूज़ भारत के ब्यूरो चीफ श्याम जी चौधरी जी को उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए सम्मानित किया गया

आज दिनांक 10 /12 /2025 दिन बुधवार को श्री राम जानकी मंदिर एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर के अध्यक्ष महंत श्री केशव दस जी ने इटौंजा टाइम्स ए म आई न्यूज़ भारत सिद्धार्थ नगर ब्यूरो चीफ श्याम जी चौधरी जी को अच्छे कार्य अनुभव और ईमानदारी मौजूदा हालात को देखते हुए निर्भीक पत्रकारिता के साथ ही ग्रामीण इलाकों में बसे हुए आमजन को राहत पहुंचाने के लिए मूलभूत समस्याओं का त्वरित समाधान करने वाली खबरों को अपनी समाचार पत्र न्यूज़ पोर्टल वा चैनलो के माध्यम से समय-समय पर उठते हैं यह सब देखते हुए इटौंजा टाइम्स। ए व आई न्यूज़ भारत के ब्यूरो चीफ सिद्धार्थ नगर श्याम जी चौधरी जी को राम दरबार और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया बाबा का कहना है कि देश में छोटे बड़े एवं गरीबों को आवाज उठान सबसे बड़ी मानव धर्म ही है इसलिए आज हम ब्यूरो चीफ श्याम जी चौधरी जी को सम्मानित करते हैं


