Breaking News
ब्रजवासी गौ रक्षा सेना भारत ने गौ तस्करों की गाड़ी को दबोचा

ब्रजवासी गौ रक्षा सेना भारत ने गौ तस्करों की गाड़ी को दबोचा

आगरा संवाददाता अर्जुन सिकरवार


4 दिन से लगातार गौ तस्करों को पकड़ने की फिराक में पूरी रात जाग कर इस तस्करी को रोकने का कार्य किया
गौ रक्षा सेना को जब सूचना मिली तो 112 पर कॉल किया प्रशासन के साथ गाड़ी नंबर UP 37 BT 1332 को रुनकता चौकी पर लाया गया बताया जा रहा की सभी गौ रक्षक चौकी पर एकत्रित हुए जिसमें


संतोष इंदौलिया (जिला अध्यक्ष आगरा ब्रजवासी गौ रक्षा सेना भारत), डॉ. हरेश लवानिया,जीतू,अमित सोगरबाल, अमित उर्फ घंटोली, रुनकता टीम चेतन ठाकुर,अकबरा टीम मुक्कू पहलवान,उमेश सिकरवार, विशाल सिकरवार,ऋषि सिकरवार


जब चौकी प्रभारी जी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जो मांस टुकड़े है उनको लेव में लिए सेंपल चैक करने को भेज दिया गया और प्रशासन ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद तस्करों पर उचित कार्यवाही की जाएगी

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.