Breaking News
कोतवाली से दो कदम की दूरी पर कार्यालय मे चोरों ने दिया वारदात  अंजाम

उत्तर प्रदेश

श्रावस्ती में जूनियर हाईस्कूल भिनगा परिसर में संचालित डूडा कार्यालय का बृहस्पतिवार रात चोर ने ताला तोड़ दिया। जहां से चोर कंप्यूटर बायोमैट्रिक मशीन सहित अन्य सामान उठा कर ले गए। इसकी सूचना प्रबंधक ने कोतवाली पुलिस को दिया है।भिनगा कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित जूनियर हाईस्कूल के एक भवन में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय है।

यहां तैनात कर्मचारी बृहस्पवितार शाम करीब छह बजे कार्यालय बंद कर घर गए थे। शुक्रवार सुबह यहां तैनात कर्मचारी राम कुमार यादव ने जब कार्यालय खोलने पहुंचा तो। कार्यालय का ताला टूटा हुआ था।

इसकी सूचना कर्मचारी ने प्रबंधक आरिफ जफर खान को दिया। मौके पर पहुंचे प्रबंधक ने देखा कि कार्यालय से कंप्यूटर व बायोमेट्रिक मशीन सहित अन्य सामान गायब है।

इतना ही नहीं वहां रखी अलमारी भी खुली दिखी। इसका लाकर टूटा हुआ था। इसकी सूचना प्रबंधक ने भिनगा कोतवाली पुलिस को दिया है।

कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस घटना के बाद नगर वासियों में दहशत फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.