Breaking News
एस्कॉर्ट सर्विस से बुलाई थी लड़कियां, उदयपुर में रेव पार्टी का हाल देख पुलिस रह गई दंग


उदयपुर।

उदयपुर पुलिस ने 2 फार्म हाउस पर चल रही रेव पार्टी पर छापेमारी कर 28 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया। इस पार्टी में एक NRI भी शामिल था, जिसके पास से 4 हजार डॉलर (3 लाख 20 हजार रुपए) बरामद हुए। पुलिस ने गांजा, शराब और आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की। पार्टी में प्रवेश के लिए 10 हजार रुपए की टिकट राशि रखी गई थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गोगुन्दा थाना क्षेत्र में दो फार्म हाउस पर रेव पार्टी आयोजित हो रही है, जिसमें एस्कॉर्ट सर्विस से लड़कियां बुलाई गईं थीं। इसके बाद एसपी योगेश गोयल के निर्देशन में दो टीमें गठित की गई।


पहली टीम ने रात 1 बजे पियाकल प्रियांक पीपी फार्म हाउस पर कार्रवाई की, जबकि दूसरी टीम ने खुमानपुरा स्थित द स्काई साइन हॉलिडे होम पर 3:30 बजे दबिश दी। यहां पुलिस ने लड़कियों को अश्लील कपड़ों में नाचते और युवकों को नोट उड़ाते पाया।

आयोजकों में बोरानाडा जोधपुर निवासी अमित प्रधान, वीरेंद्र कुमार (सुमेरपुर), और सिद्धार्थ गहलोत (शिवगंज) थे।
पुलिस ने दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, असम और नेपाल से आई युवतियों सहित कई युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में NRI जिगर शाह (USA) भी शामिल है। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.