युवक ने दोस्त को चाकू मारकर किया घायल

बहराइच । शहर के अकबरपुरा नगर निवासी फैसल (18) को बृहस्पतिवार की शाम उसके दोस्त ने किसी बात से नाराज होकर कमर के ऊपर चाकू मार कर घायल कर दिया। आसपास मौजूद लोग उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
वहीं, सूचना पाकर घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। युवक दोस्त द्वारा चाकू मारने का कारण नहीं बता पा रहा है।
नगर कोतवाल राकेश सिंह ने बताया दो दोस्तों में आपस में विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना हुई है। आरोपी पर केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।