तालाब में गिरी कार, हादसे में हाईकोर्ट के दो अधिवक्ताओं की मौत

अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, हादसे में हाईकोर्ट के दो अधिवक्ताओं की मौत
लखनऊ। लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र नौबस्ता कला गांव में एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में डूब गई। हादसे में दो अधिवक्ताओं की मौत हो गई। घटना देर रात हुई।सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों ने तालाब में डूबी हुई कार को बाहर निकाला जिससे दो शव बरामद हुए हैं।शवों की पहचान हाईकोर्ट के स्टैंडिंग कॉउन्सिल कुलदीप कुमार अवस्थी (40) और हाईकोर्ट के ब्रीफ होल्डर शशांक सिंह (37) के रूप में हुई है।पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू की जांच कर कर रही है।