Breaking News

सीतापुर/कुंवरगड्डी।

कोतवाली क्षेत्र महमूदाबाद में बृहस्पतिवार को पिकअप व बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में घायल तीन लोगों को सीएचसी पहुंचाया गया जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। अटरिया थाना क्षेत्र के मनवा अतरौली मार्ग पर बुधवार रात पिकअप ने युवक को कुचल दिया।

उधर, महमूदाबाद में पर्वतपुर गांव के समीप बृहस्पतिवार शाम बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। सीएचसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बाराबंकी जनपद के कुर्सी थाना क्षेत्र के बदार निवासी आनंद कुमार (23) व अनुराग (22) अपने एक अन्य साथी लखनऊ के त्रिवेणी नगर निवासी अमर सिंह (23) के साथ बाइक से जा रहे थे। बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बाबा कुटी के पास पिकअप व बाइक में भिड़ंत हो गई। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में भर्ती करवाया। कुछ देर बाद चिकित्सकों ने आनंद कुमार को मृत घोषित कर दिया। अमर सिंह को लखनऊ स्थित ट्रॉमा सेंटर व अनुराग को बाराबंकी रेफर कर दिया गया।अटरिया थाना क्षेत्र के कंटाइन गांव निवासी रितिक सिंह (18) कई वर्षों से लखनऊ में स्थित एक निजी कंपनी में तैनात थे।

वह छुट्टी लेकर घर आए थे। बुधवार रात वह अपने साथी भानू प्रताप, अखिलेश व संदीप के साथ पैदल ही घर की ओर जा रहे थे।मनवा गांव के निकट एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनको कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष रोहित दुबे ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पिकअप की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

महमूदाबाद में पर्वतपुर गांव के समीप बृहस्पतिवार शाम बाइक सवार रन्नी गांव निवासी अजय कुमार (35) की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में वह जख्मी हो गए। इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि रामपुर मथुरा मार्ग पर गांव के पास हादसा हुआ।

अजय को सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।वहीं बाइक सवार दूसरा व्यक्ति लहरपुर के गांव बरछता छन्नू मौके से भाग गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिता ने बताया कि अजय की पत्नी संगीता पांच माह की गर्भवती है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.