पुलिस प्रशासन बांदा, विशेषकर कमासिन थाना एवं दानदो घाट चौकी इंचार्ज से स्पष्ट चेतावनी
पुलिस प्रशासन बांदा, विशेषकर कमासिन थाना एवं दानदो घाट चौकी इंचार्ज से स्पष्ट चेतावनी
जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं को कुछ चाटुकार नेताओं के इशारे पर परेशान किया जा रहा है, जो न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ भी है। हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम इस समय क्षेत्र से बाहर हैं, लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं है कि हमारे कार्यकर्ताओं को कमजोर समझ लिया जाए।कमासिन पुलिस और दानदो घाट चौकी इंचार्ज विशेष ध्यान दें।पुलिस अधीक्षक बांदा और अपर पुलिस अधीक्षक बांदा इस पूरे मामले पर संज्ञान लें और जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल नियंत्रण स्थापित करें।जेडीयू के जिला महासचिव श्री अखिलेश कुमार यादव जी एवं उनके परिवार को अनावश्यक रूप से परेशान करने का जो प्रयास हो रहा है, वह पूरी तरह से असंवैधानिक और दमनकारी है। हम साफ कर देना चाहते हैं कि यदि यह उत्पीड़न नहीं रुका, तो हम सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।हम बीजेपी के लोग नहीं हैं जो तलवे चाटें या चुप बैठ जाएं। हम जनता दल (यूनाइटेड) के सिपाही हैं — विपक्ष में भी रहे तो जनता की आवाज बने रहे, और आज सत्ता के साथ हैं तो और भी मजबूती से जनता के हक की लड़ाई लड़ेंगे।कुछ पुलिसकर्मियों को अगर सत्ता का नशा चढ़ गया है, तो हम कह रहे हैं — समय रहते इलाज करवा लें। जनता की ताकत और जेडीयू के कार्यकर्ताओं का संयम अगर टूटा, तो संविधान के दायरे में रहकर भी ऐसा जनआंदोलन खड़ा होगा जिसकी गूंज दूर तक सुनाई देगी।हमारा स्पष्ट संदेश है —जेडीयू के किसी भी कार्यकर्ता को खरोंच भी आई तो यह बीजेपी के लोगों और उनकी संरक्षित पुलिस के लिए आखिरी चेतावनी मानी जाएगी।संविधान के भीतर रहकर, लेकिन पूरी ताकत से मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।शालिनी सिंह पटेलप्रदेश उपाध्यक्षजनता दल (यूनाइटेड), उत्तर प्रदेश
