प्रमुख सचिव की अध्यक्षता बिहार राज्य एवं प्रदेश के मध्य आवागमन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत बैठक सम्पन्न
पत्र सूचना शाखा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव की अध्यक्षता बिहार राज्य एवं प्रदेश के मध्य आवागमन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत बैठक सम्पन्न
लखनऊ: 29 मई, 2025प्रमुख सचिव परिवहन श्री अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आज यूपीएसआरटीसी मुख्यालय लखनऊ के सभागार में उ0प्र0 एवं बिहार राज्य के मध्य समझौते को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बिहार राज्य की तरफ से प्रशासक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम श्री अतुल कुमार सम्मिलित हुए।
बैठक में पूर्व मंे बिहार राज्य पथ परिवहन द्वारा दोनों राज्यों के मध्य निष्पादित मूल्य समझौते में नये मार्गों को जोड़े जाने तथा परमिटों एवं फेरों की संख्या में वृद्धि किये जाने हेतु अनुपूरक समझौते किये जाने पर जोर दिया गया। जिससे कि बिहार राज्य से बिहार पथ परिवहन निगम के स्वामित्व तथा निजी स्वामित्व की दशा के आधार पर उ0प्र0 एवं बिहार राज्य के अन्तर्राज्जीय मार्गो पर संचालित कराया जा सके।प्रमुख सचिव ने कहा कि नये मार्गों के जुड़ने से एवं बसों की फेरों की संख्या में वृद्धि से एक तरफ जहां राजस्व में वृद्धि होगी, वहीं तरफ दोनों राज्यों के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।
मा0 मुख्यमंत्री एवं मा0 परिवहन मंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रदेश के लोगों को अधिक से अधिक परिवहन सेवाओं से जोड़ा जाए एवं उन्हें सरल, आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा मुहैया हो।बैठक में विशेष सचिव परिवहन श्री के0पी0 सिंह, प्रबंध निदेशक श्री मासूम अली सरवर, अपर प्रबंध निदेशक श्री रामसिंह वर्मा एवं बिहार पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पवन शांडिल्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।सम्पर्क सूत्र- आशीष सिंह
