Breaking News
समर कैंप का समापन: बच्चों की आँखों में छलके भावनाओं के आँसू, साल में दो बार समर कैंप की माँग

महुआ/खुरहंड-10-जून— महुआ क्षेत्र मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाँदा श्री अव्यक्त राम तिवारी जी के नेतृत्व व खंड शिक्षा अधिकारी महुआ. श्री विनोद कुमार पटेरिया जी के मार्गदर्शन मे समरकैंप हेतु संपूर्ण चयनित विद्यालयों मे.चयनित नोडल शिक्षकों द्वारा 21-मई से समरकैंप का आयोजन किया गया। जो कि आज 10-जून को समरकैंप का सभी केंद्रोंं मे भव्यता के साथ समापन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक संसाधन केंद्र महुआ की टीम श्री सुनील कुमार स.अ.पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ-2.एआरपी श्री गुलाब द्विवेदी .श्री दानिश सहायक लेखाकार.श्री शिवम श्रीवास्तव.श्री हिमांशु निगम. श्री हर्षित कुमार. श्री मुजम्मिल खान.श्री दिनेश कुमार. श्री चंद्र शेखर तिवारी. श्री अजय कुमार.श्री अतुल कुमार अवस्थी आदि ने समय समय पर अपना सहयोग दिया। जिले स्तर पर श्री शुभम तिवारी तिवारी एम.आई.एस. द्वारा हमेशा अपडेट लेते हुए सहयोग दिया गया। समरकैंप विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती फूला देवी. और श्री राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी स.अ. द्वारा बहुत ही अच्छा सहयोग दिया गया। इसी कडी मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुरहंड में आयोजित समर कैंप का समापन भावनात्मक माहौल में हुआ। इस समापन समारोह में बच्चों की आँखों में जहाँ एक ओर खुशी थी. वहीं दूसरी ओर विदाई का दुःख भी नजर आया। कैंप के दौरान बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और सीखने के साथ-साथ खूब आनंद भी उठाया। 22-मई को सिंचाई विभाग में कार्यरत श्रीमती प्रीती द्विवेदी ने स्वेच्छा से बच्चों को एक घंटे का समय दिया और बच्चों को जल व जल संरक्षण के बारे मे बताया।इनकी कविता को बच्चों ने हमेशा गुनगुनाया जो निम्न वत हैं..”*जल है तो कल है,जल से ही. धरती का हर पल है।बिना पानी के .न हरियाली रहेगी,न पंछी चहकेंगे, न खेत लहराएंगे।धरती माँ की. आँख का आँसू है पानी,इसे व्यर्थ बहाना है. भारी नादानी।चलो बच्चों, संकल्प लें प्यारा,हर बूँद बचाएँगे, यही हमारा नारा।जहाँ नल टपके, वहाँ प्यार से समझाएँ,जहाँ पानी बचे, वहाँ मुस्कान लुटाएँ।आज बचाएँगे, तो कल खिलखिलाएँगे,हर बूँद में जीवन है — यही सिखाएँगे।”* अरूण कुमार सिंह अनुदेशक.व.फलित ज्योतिषाचार्य. आक्सीजन बाबा. पर्यावरण संत. रामकृष्ण अवस्थी. शिक्षा मित्र.समरकैंप नोडल शिक्षकों द्वारा बच्चों कोकैंप में मिली सीख और अनुभवों से प्रभावित होकर बच्चों ने. आयोजकों से साल में दो बार समर कैंप आयोजित करने की माँग की। बच्चों का कहना था कि ऐसे कैंप उन्हें आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सामाजिक कौशल सिखाने में मदद करते हैं। इस सफल आयोजन में प्रथम फाउंडेशन से रंजीत वर्मा का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने न केवल समर कैंप की रूपरेखा बनाने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। समर कैंप के समापन अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं, जिससे समापन समारोह यादगार बन गया। नोडल शिक्षकों ने आश्वासन दिया कि बच्चों की माँग पर विचार करते हुए भविष्य में समर कैंप की आवृत्ति बढ़ाने हेतु बच्चों की बात को समुचित पटल को अवगत कराया जाएगा । श्री संजय चौरसिया प्रधानाध्यापक के विशेष सहयोग से पूर्व माध्यमिक विद्यालय काजीपुर मे श्रीमती उमा चौरसिया शिक्षा मित्र.श्रीमती गायत्री अवस्थी शिक्षा मित्र ने समरकैंप समापन के अवसर पर विशेष रंगारम कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बच्चों को अवसर दिया। महुआ क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापको ने अच्छा सहयोग किया व सभी समरकैंप नोडल शिक्षक बधाई के पात्र हैं।क्योंकि इस भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.