चंद्रिका देवी मोड पर समय से पहले अवैध रूप से ओवर रेट पर बिक रही खुली शराब
*लखनऊ थाना बख्शी तालाब क्षेत्र चंद्रिका देवी मोड पर समय से पहले अवैध रूप से ओवर रेट पर बिक रही खुली शराब*आबकारी स्पेक्टर साहब तनख्वाह लेते हैं सरकार से जनता के टैक्स से लेकिन लगता है संबंधित आबकारी इंस्पेक्टर अपनी खाई हुई शपथ भूल गए कि वह जनता के लिए कार्य करेंगे व सरकार द्वारा तय मानक के अनुसार अपने विभाग में काम करेंगे और अपने क्षेत्र में भमण करेंगे ताकि कहीं पर भी किसी प्रकार का अनैतिक कार्य न हो लेकिन शायद आबकारी इंस्पेक्टर साहब अपने कर्तव्य भूल गए और घर में आराम से कुंभकरण की नींद में सोते हैं जिसके फल स्वरूप साहब के क्षेत्र में धड़ल्ले से समय से पहले अवैध रूप से ओवर रेट पर खुली शराब बिक रही है और जब कभी खुली शराब के कारण जनहानि होगी तो साहब और उनके आला अधिकारी खाना पूर्ति करते हुए छोटी-मोटी कार्रवाई कर देंगे लेकिन क्या संबंधित आबकारी स्पेक्टर के ऊपर किसी प्रकार की कार्रवाई होगी जो कि अपना कर्तव्य का निर्वहन न करते हुए अपने क्षेत्र का भ्रमण ना करते हुए शायद कुंभ करनी नींद में सोते हैं सुबह-सुबह जिसके फलस्वरूप धड़ले से उनके क्षेत्र में धड़ल्ले से बिकती है ओवर रेट पर देसी शराब वाभी खुली*क्या यही है योगी जी के रामराज की हकीकत*
मामला 11 जून 2025 समय सुबह 10:00 बजे से पहले का मामला
