Breaking News
अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर 52 पेड़ लगाकर पर्यावरण जन्मदिवस के रूप में जन्मदिन मनाया गया। ‌

बीकेटी लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के यौमें पैदाइश के मौके पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शकील नदवी के नेतृत्व में मदरसा,मरकजुल शकाफिया

इस्लामिया शेख पुरवा काकोरी लखनऊ में 52 वें यौमें पैदाइश के मौके पर पर्यावरण संरक्षण के लिए 52 पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस के रूप में जन्मदिन मनाया गया तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हम सबके महबूब

नेता अखिलेश यादव एवं किसानों मजलूमों गरीबों छात्र-छात्राओं शोषित वंचित पीड़ित रहनुमाई करने वाले अखिलेश यादव की लंबी उम्र की दुआ की गई समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद शकील नदवी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष के एवं पूर्व मुख्यमंत्री के यौमें पैदाइश के मौके पर पर्यावरण

दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें वृक्षारोपण करके दीर्घायु एवं लंबी उम्र की दुवा की गई वृक्षारोपण एवं पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम में शामिल समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के

प्रदेश उपाध्यक्ष शाह आलम,प्रदेश महासचिव अकरम सिद्दीकी, प्रदेश सचिव मोहम्मद अकील खान,लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुनव्वर आलम कुरेशी,सपा युवा नेता मोहम्मद तौहीद खान,

प्रदेश सचिव बदरुल हसन एडवोकेट,प्रदेश सचिव जमाल खान,राजू अहमद, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा लखनऊ हारुन अजीज, ताजून नवी,हाजी मुशीर, राजू, रियाज अहमद, मोहम्मद शुएब,आजम खान, मोहम्मद जावेद

,मौलाना नुरुल्लाह मदनी,मौलाना अब्दुल्लाह नदवी,मुफ्ती अहलुल्ला कासमी,कारी शाहआलम,मौलाना फैजान,इशा आती,मुफ्ती मौलाना सुफियान नदवी, कारी जहांगीर,इरफान मास्टर इकरार अहमद,दानिश शाह के अलावा बहुत से पदाधिकारी मौजूद थे

यह जानकारी समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मोहम्मद अकील खान ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.