रामबाग पर लगे ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर वसूली का आरोप।

्पत्रकार ब्यूरो चीफ राजीव सिकरवार जी आगरा उत्तर प्रदेश आई न्यूज भारत इटौंजा टाईम्स प्रिंट मीडिया न्यूज हिंदी दैनिक न्यूज पेपर लखनऊ उत्तर प्रदेश ्
*आगरा ब्रेकिंग
*सूत्रों के हबाले से मिली जानकारी के अनुसार थाना एतमाद्दौला की रामबाग चौकी के अंदर चालक को लेजाकर होता है पेसो का लेनदेन।बाहर का नंबर देख ओवर लोड वाहनो से चल रहा है वसूली का खेल बाहर के लड़के लगाकर करते हैं सौदे बाजी चौकी में चालक को लेजाकर हो जाता है ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा लेनदेन सूत्र।ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मजबूरी बया करती है की शहर भर में घूम रहे बिना डिग्री के फर्जी पत्रकारो को भी देने पड़ते हैं वियर दारू के पैसे नहीं देते हैं बिना मतलब कि फोटो वीडियो बनाकर करते हैं सौदे बजी।कई ऐसे फर्जी पत्रकार हैं जो सुबह से ही चौराहों पर वसूली करने निकलते हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई या ऐसा ही खेल चलता रहेगा शहर आगरा में ।


