आज दिनांक 5 जुलाई 2025 को श्रमिकों ने जिलाधिकारी श्रम विभाग के अधिकारियों की शिकायत की मजदूरों व्दारा बताया जा रहा है , कि लेबर कार्ड की फीस काटने के बाबजूद भी श्रम परिवर्तन अधिकारी लेबर कार्ड रिन्यूअल नहीं करते हैं।




्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार जी ् ्आई न्यूज भारत ्इटौंजा टाईम्स प्रिंट मीडिया न्यूज हिंदी दैनिक न्यूज पेपर लखनऊ उत्तर प्रदेश ्
आज दिनांक 5.7.2025 को श्रमिकों ने जिला अधिकारी महोदय को श्रम विभाग के अधिकारियों की शिकायत की मजदूरों द्वारा बताया जा रहा है कि लेबर कार्ड की फीस काटने के बावजूद भी श्रम परिवर्तन अधिकारी लेबर कार्ड को रिनूवल नहीं करते हैं मजदूर श्रम विभाग के चक्कर लगा लगा के थक जाता है और मजदूर अपने लेबर कार्ड में बच्चों के नाम जोड़ने और आधार सत्यापन करने और मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए काफी परेशान है लेकिन श्रम प्रवर्तन अधिकारी एक बार भी नहीं उनकी सुनते हैं मजदूर कई बार अपने दस्तावेज श्रम विभाग में जमा कर चुके हैं जिसकी मजदूर अपने पास रिसीविंग दिखा रहे हैं कुछ मजदूरों ने बताया कि श्रमिक अपनी पुत्री कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत श्रम विभाग में अपना आवेदन करता है जिसमें श्रम परिवर्तन अधिकारी ekyc ना होने के कारण आवेदक को निरस्त कर दिया जाता है अधिकारी फोन करके उनको अवगत नहीं करते हैं कि श्रमिक के आवेदन में क्या कमी है केवल निरस्त कर देते है बनवारी , योगेश, सुरेश, राजेंद्र, पप्पू राम, मुकेश, आदि मजदूर ने बताया।

