आगरा में ब्रेकिंग न्यूज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की नकली, मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई।
पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार 🌹🇮🇳🚩 ् आई न्यूज भारत ्



्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार जी ्
्आई न्यूज भारत ्
पत्रकार ब्यूरो चीफ राजीव कुमार सिंह सिकरवारआगरा(उ.प्र)
9756737560 = 9458875422
प्रेस विज्ञप्ति-
*खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की नकली,मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी, बड़ी मात्रा में रिफाइंड, सोयाबीन ऑयल किया जब्त**मोहन नगर नरायच,स्थित मैसर्स एमपी एग्रो इंडस्ट्रीज में बिना लाइसेंस उत्पाद करने पर हुई कार्यवाही*आगरा.09.07.2025. जिलाधिकारी महोदय जनपद आगरा श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी के निर्देशन में की जा रही प्रवर्तन कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 9 जुलाई 2025 को स्थान मोहन नगर नरायच, आगरा स्थित मैसर्स एमपी एग्रो इंडस्ट्रीज के परिसर से रिफाइंड सोयाबीन आयल ब्रांड fortyone 300(60*5 लीटर) लीटर, मूल्य रुपए 54,000/- एवं अन्य रिफाइंड सोयाबीन ऑयल 3000 (200*15 लीटर) लीटर मूल्य रुपए 480000/-चार लाख 80 हजार जब्त करते हुए खाद्य पदार्थ के दो नमूने वास्ते जांच नियमानुसार संग्रहित किए गए कार्यवाही सहायक आयुक्त खाद्य ॥ श्री महेंद्र श्रीवास्तव एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन एवं उपस्थिति में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों श्री रविंद्र सिंह परमार एवं श्री चंद्र विजय सिंह द्वारा संपादित की गई परिसर में खाद्य पदार्थ के निर्माण का लाइसेंस नहीं पाया गया उक्त कार्यवाही जनहित में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की गई।आम जनता को सुरक्षित खाद्य / पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद आगरा द्वारा लगातार प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है।
