Breaking News
अधिवक्ता राकेश कुमार यादव की करंट लगने से दर्दनाक मौत

संवाददाता अविनाश सिंह चौहान
महिंगवा, राजपुर: महिंगवा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में रविवार को एक दुखद घटना में 40 वर्षीय अधिवक्ता राकेश कुमार यादव की करंट लगने से मौत हो गई। घटना दोपहर करीब दो बजे की है जब यादव अपने धान के खेत में सिंचाई करने गए थे।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार यादव अपने खेत में लगे निजी नलकूप के पास मौजूद छोटे ट्रांसफार्मर से निकले तार की चपेट में आ गए। करंट इतना तेज था कि उनका हाथ तार से चिपक गया और उनकी तीन उंगलियां बुरी तरह झुलस गईं।

बताया जा रहा है कि लगभग डेढ़ बजे के आसपास चकमार्ग से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों نے राकेश को खेत में पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत उनके परिवार को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक राकेश कुमार यादव अपने पीछे अपनी पत्नी सीमा यादव, एक बड़ा बेटा आशीष यादव और दो छोटी बेटियां रुचि यादव और गरिमा यादव को छोड़ गए हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.