Breaking News
मोहम्मद शकील नदवी साहब को यौमें पैदाइश की मुबारकबाद पेश करते हैं।

मोहम्मद अकील खान बीकेटी लखनऊ

बहुत ही हर्ष उल्लास एवं खुशी के साथ आप सभी साथियों को इत्तिला दी जा रही है कि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश एवं जिला एवं नगर अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी गणों को इत्तिला दी जाती है

कि हम सब के दिलों की धड़कन छोटे बड़ों का सम्मान और इज्जत हौसला अफजाई करने वाले समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री आली जनाब शकील नदवी साहब का आज 08/082025को यौमें पैदाइश का दिन है (जन्मदिन) है

जिसको प्रदेश कमेटी समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश की ओर से बड़े हर्षो उल्लास के साथ धूमधाम के साथ मनाया जाएगा योग में पैदाइश के मौके पर गरीबों यातीमो एवं कमजोर लोगों को एवं अस्पतालों में गरीबों एवं बेसहारा एवं वृद्ध लोगों को दवाइयां एवं फलों का वितरण किया

जाएगा और उनके लिए लंबी उम्र और अच्छी सेहतयावी की दुआएं की जाएगी जिसमें सभी साथियों से दरख्वास्त की जाती है की 3:00 बजे शाम प्रदेश कार्यालय समाजवादी अल्पसंख्यक सभा इस्लामिया कॉलेज के पास लालबाग ज्वेल हाइट्स बिल्डिंग में पहुंचकर प्रोग्राम को सफल बनाएं।

मोहम्मद अकील खान प्रदेश सचिव समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.