श्री सियाराम सेवा ट्रस्ट द्वारा बख्शी का तालाब में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
अविनाश सिंह चौहान
लखनऊ, ८ अगस्त २०२५ – श्री सियाराम सेवा ट्रस्ट ने आज ग्राम भौली, वार्ड ११, नगर पंचायत बख्शी का तालाब स्थित श्मशान घाट, शंकर बैकुंठ धाम में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत बख्शी का तालाब के अधिशासी अधिकारी, श्री इंद्रभान जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि शंकर बैकुंठ धाम पर जल्द ही टीन शेड और बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
कार्यक्रम में श्री सियाराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री किशन लोधी, पूर्व भारतीय वायु सेना कर्मी श्री रामकुमार लोधी, पत्रकार श्री अविनाश सिंह चौहान, और किसान युवा मंच के जिला अध्यक्ष श्री सतेंद्र वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अन्य उपस्थित लोगों में श्री राम अवध राजपूत, सचिन राजपूत, और राजदीप राजपूत भी शामिल थे, जिन्होंने इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया।
