गणेश विसर्जन तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजाअतर्रा बांदा
गणेश विसर्जन तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजाअतर्रा (बांदा)। तहसील दिवस सम्पन्न होने के बाद जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा एवं पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने अतर्रा नहर एवं केन नदी घाट पर पहुंचकर गणेश विसर्जन की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाटों पर की गई तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पूरी सतर्कता बरती जाए। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने पर जोर दिया, वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।दोनों अधिकारियों ने कहा कि गणेश विसर्जन पर्व पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, ऐसे में पुलिस बल अलर्ट मोड पर रहेगा। किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही जल पुलिस एवं गोताखोरों को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए।प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे विसर्जन कार्यक्रम में सहयोग करें और निर्धारित स्थान पर ही मूर्तियों का विसर्जन करें।
