Breaking News
महोना में 12 रबी उल अव्वल का जुलूस रवायती अंदाज में शानदार तरीके से निकला

बीकेटी महोना लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत महोना लखनऊ में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की विलादत की खुशी में एक शानदार जुलूस अंजुमन जुलूस ए मोहम्मदी के जानिब से पीर हजरत कासिम रजा की कयादत में निकाला गया

जिसमें मोहल्ले मोहल्ले की अंजुमनों ने अपने मोहल्ले के जुलूस के साथ शिरकत की अंजुमन सिद्दीकी रज्जबी की तरफ से मोहम्मद फैजान व मोहम्मद तौहीद खान अंजुमन रशीदी की तरफ से मोहम्मद आलम व शाहनिहाल व अंजुमन कुरैशी की तरफ से सुफियान कुरैशी व पकरिया मोहल्ले की अंजुमन सैफी व।

आतिफ व अंजुमन गुलामाने रसूल की तरफ से मोहम्मद नसीम की अंजुमन ने शिरकत की वहीं पर अपनी तकरीर बयान में कारी मोहतसिम फैजी ने अपनी तकरीर में कहा कि ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद रहमतुलिल्ल आलमीन सरवर ए कायनात हुजूर सैयदना मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम का योमें ए रहमत हम सबको पैगाम देता है कि अपनी जिंदगी को उनके बताए हुए रास्ते पर चले।

हुजूर की सीरत इंसानियत मोहब्बत अमल व सलामती और भाईचारे का वह नूरानी चिराग है जो हर दौर की तारीकियों को मिटाने वाला है दुनिया में अगर कोई असल राहे निजात है तो वह सिर्फ और सिर्फ हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तालीमात पर अमल करें आईए इस मुबारक मौके पर हम सब यह अजम करें कि अपने किरदार अपने अमल और अपनी जिंदगी से हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की सीरत का आईना बने। एक बार फिर हम ईद ए मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की दिली मुबारकबाद पेश करते हैं

वही पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश महासचिव हसीमुद्दीन बेग जुलूस ए मोहम्मदी के जुलूस में मौजूद नगर पंचायत महोना के अध्यक्ष जिया शेख पूर्व अध्यक्ष इशरत बेग व कमेटी के सरपरस्त मोहम्मद अकील खान पूर्व पार्षद व हजारों की तादात में लोगों ने शिरकत की जुलूस में चार चांद लगा दिया

इसकी जानकारी कमेटी के सर परस्त मोहम्मद रईस सिद्दीकी ने दी है। स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जुलूस ए मोहम्मदी शाकुशल संपन्न हुआ और पुलिस प्रशासन को कमेटी की ओर से शुक्रिया धन्यवाद दिया गया

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.