Breaking News
संत निरंकारी आध्यात्मिक साप्ताहिक सत्संग कबरई जिला महोबा सत्संग का आयोजन किया गया

सुशील कुमार शर्मा महोबा

संत निरंकारी आध्यात्मिक साप्ताहिक सत्संग कबरई जिला महोबा सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें महात्मा हेमराज जी के वचनों में संदेश दिया ए मानव तुझे मनुष्य जन्म मिला है इस जन्म में तू जो भी करेगा वह मिट नहीं सकता वह तुझे भोगना ही पड़ेगा क्योंकि यह कर्म योनि है इस जन्म में यदि तू चाहे तो पूर्ण सद्गुरु से मिलकर ज्ञान की प्राप्ति कर ली तथा अपना जन्म सफल कर ले यह तेरे हाथ में है और यदि निंदा बुराई तथा ईर्ष्या करेगा तो वही तुझे प्राप्त होंगे इस मिटाया नहीं जा सकता इसीलिए तू पूर्ण सद्गुरु का साथ कर ले पूर्ण सद्गुरु के वचनों पर अमल कर ले इस निराकार के साथ अपना नाता जोड़ ले जो पूर्ण है सत्संग में उपस्थित निरंकारी महात्मा बबलू जी अखिलेश राजेंद्र विदित एवं बहन शांति जी दीक्षा जी आदि महात्मा उपस्थित रहे

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.