Breaking News
नवरात्र पर्व पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बांदा का माँ विंध्यवासिनी मंदिर गिरवां में निरीक्षण

गिरजा शंकर अवस्थी बांदा,
नवरात्र पर्व के अवसर पर जनपद बांदा में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी बांदा जे. रिभा एवं पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल ने थाना गिरवां क्षेत्रान्तर्गत खत्री पहाड़ स्थित माँ विंध्यवासिनी देवी मंदिर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, महिला सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की गहन समीक्षा की गई। अधिकारियों ने संबंधित जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर व आस-पास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। महिला श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती के साथ मंदिर प्रांगण में महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई है।

भीड़ नियंत्रण के लिए मार्गों पर बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थल, तथा मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। साथ ही मेला क्षेत्र में सादे वस्त्रों में पुलिस बल की तैनाती और ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक, क्षेत्राधिकारी नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक गिरवां सुरेश कुमार सैनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.