Breaking News
शराब के नशे में पिता की हत्या, आरोपी पुत्र गिरफ्तार

गिरवां पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बांदा। थाना गिरवां क्षेत्र के ग्राम काजीपुर में शराब के नशे में हुए विवाद के दौरान पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में गिरवां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

घटना 26 सितंबर 2025 की रात की है। बताया जा रहा है कि ग्राम काजीपुर निवासी अनिल पुत्र बब्बू केवट ने शराब के नशे में अपने पिता से विवाद कर लिया। विवाद बढ़ने पर अनिल ने हसिया से हमला कर पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक की पत्नी कारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त हसिया (आलाकत्ल) और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए।

पुलिस ने आरोपी अनिल पुत्र बब्बू केवट, निवासी काजीपुर, थाना गिरवां को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मु0अ0सं0 297/25, धारा 103(1) भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सैनी, उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा, कांस्टेबल आशू और कांस्टेबल प्रहलाद सिंह शामिल रहे।


Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.