Breaking News
*ब्लॉक संसाधन केन्द्र महुआ मे खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र महुआ के मार्गदर्शन में एफ.एल.एन.प्रशिक्षण के सभी बैच विधिवत शासन के मंशानुरूप संपन्न हुए*

आज दिनांक 26/09/25 को खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र महुआ विनोद कुमार पटेरिया के मार्गदर्शन में ब्लॉक संसाधन केन्द्र महुआ एफ.एल.एन. ट्रेनिंग के अंतिम बैच का समापन भव्य तरीकें से हुआ। आज इंडियन knowledge system यानि iks पर विस्तृत चर्चा हुई साथ ही बच्चों में interdisciplinary एंड multidisciplinary अप्रोच पर विस्तृत चर्चा हुई। अंतिम दिवस में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि शिक्षक संदर्शिकाओं से लेकर विभिन्न teaching methods जो ट्रेनिंग से सीखा है school में लागू करे जिससे गुणवत्ता अच्छी हो सके। संदर्भदता के रूप में एआरपी गुलाब द्विवेदी,रूपनारायण गुप्ता जयप्रकाश और शिवम गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.