Breaking News
संत निरंकारी मिशन का साप्ताहिक आध्यात्मिक सत्संग संपन्न ।

संत निरंकारी मिशन का साप्ताहिक आध्यात्मिक सत्संग संपन्न ।

संवाददाता : सुशील शर्मा, ब्यूरो महोबा।

संत निरंकारी मिशन के साप्ताहिक आध्यात्मिक सत्संग में रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सत्संग का संचालन महात्मा दशरथ जी के विचारों के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि प्यार, एकता और मानवता ही जीवन का वास्तविक संदेश है।महात्मा दशरथ जी ने कहा कि सत्संग में आने से मनुष्य के जीवन से अज्ञानता दूर हो जाती है, नफरत मिट जाती है और इंसानियत का भाव प्रबल होता है। यहां जाति, मज़हब या वर्ण का कोई बंधन नहीं है। चाहे कोई हिंदू हो, सिख हो या मुसलमान—साधु संगत में आकर उसका जीवन उज्ज्वल हो जाता है।सत्संग में महात्मा बबलू जी, अखिलेश जी, विदित जी, लक्ष्मी जी सहित सेवा दल की बहनें शांति जी, दीक्षा जी और प्रियंका जी उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन उपदेशों का स्मरण करते हुए जयकारों के साथ संगत को संपन्न किया।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.