Breaking News
-अपना दल (एस) की बैठक में बाल्मीकि समाज ने जताया पूर्ण समर्थन

—अपना दल (एस) की बैठक में बाल्मीकि समाज ने जताया पूर्ण समर्थन

कानपुर नगर

गोविन्द नगर की कच्ची बस्ती स्थित ब्लॉक-11 में सोमवार को अपना दल (एस) की एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अगुवाई एससी-एसटी आयोग, उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र कुन्डे ने की।बैठक में शहर के विभिन्न हिस्सों से आए बाल्मीकि समाज के लगभग 70 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।अपने संबोधन में श्री कुन्डे ने अपना दल (एस) की नीतियों, उद्देश्यों और सामाजिक समरसता के संदेश को विस्तार से बताया। उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री माननीया अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों और समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया।श्री कुन्डे के प्रेरक संबोधन से प्रभावित होकर उपस्थित समाज के लोगों ने अपना दल (एस) को पूर्ण समर्थन और वोट सहयोग देने का संकल्प लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी की।बैठक में प्रमुख रूप से अपना दल (एस) के एससी-एसटी मंच के जिला अध्यक्ष संतोष सागर बाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष गुल वदन बाल्मीकि, गोविन्द नगर विधानसभा महासचिव राज किशोर बाल्मीकि, विधानसभा उपाध्यक्ष नवीन सेन, किदवई नगर विधानसभा उपाध्यक्ष आज़ाद भारती, महिला मंच की सक्रिय सदस्य अंजली बाघमार बाल्मीकि, नरेश सागर बाल्मीकि, और प्रतिभा बाल्मीकि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.