बांदा थाना बदौसा पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाही ।
बांदा थाना बदौसा पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाही ।
बोलरो पिकअप वाहन से 21 बोरियों में अवैध गुटखा 01 अवैध तमंचा व दो शातिर तस्कर गिरफ्तार,
वाहन जब्त, पूरे आपूर्ति नेटवर्क और आपराधिक कनेक्शन की पड़ताल जारी पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा नशीले पदार्थों का उत्पाद/बिक्री करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी
अतर्रा श्री प्रवीण कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक 14/15.10.2025 की रात्रि को थाना बदौसा पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से अपमिश्रित सुपारी मिश्रित गुटखा बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । मौके से 21 झाल (बोरी) अपमिश्रित सुपारी गुटखा व 01 अवैध तमंचा व 03 जिंदा कारतूस किया गया बरामद ।
गौरतलब हो कि बदौसा पुलिस नें ग्राम दुबरिया ,चतुर्वेदी ढावा के पास से चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर एक पिकअप को चेक किया । जिसमे भारी मात्रा में अपमिश्रित सुपारी मिश्रित गुटखा बरामद किया गया ।
प्रकरण की सूचना पर उपस्थित ख
