लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर के आदेश पर अलीगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता

लइक खान मंडल ब्यूरो
लखनऊ
पुलिस उपायुक्त उत्तरी एवं अपर पुलिस उपायुक्त जितेन्द्र दुबे के दिशानिर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज व्रज नारायण सिंह के बेहतरीन एवं निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीगंज वी०के० तिवारी के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज कपूरथला श्री प्रकाश सिंह, चौकी इंचार्ज चाँदगंज श्री राजदीप चौधरी, कांस्टेबल ओमशिव चाहर, सुनील मौर्या, सत्यप्रकाश सिंह ने दिन दहाड़े नाबालिगो को नशे की ग्रत में ढकेलने वाले माननीय न्यायालय से पूर्णतः निषिद्ध हुक्का बार मे युवा पीढ़ी को नशे के आगोश में ढकेलने वाले हुक्का संचालको को अलीगंज पुलिस ने हुक्का पिलाते हुए किया गिरफ्तार किया
दा डॉलर के नाम से कपूरथल चौकी से कुछ ही दूरी पर आर्यन रेस्टोरेंट के ऊपर गुपचुप तरीके से किया जा रहा था अवैध हुक्का बार का संचालन जिसकी सूचना मिलते ही अलीगंज पुलिस ने छापा मारकर हुक्का की सामग्री हुक्का एवं संचालकों को मौके से विगत लगभग 15 दिनों पूर्व भी अलीगंज पुलिस ने उपरोक्त हुक्का बार पर छापा मारा था तब संचालको द्वारा कैफे का दरवाजा अंदर से ही बन्द कर लिया गया था
जिस कारण पुलिस कैफे के अंदर प्रवेश नही कर पाई थी जिस पर पुलिस द्वारा उस समय भी संचालकों एवं उसके अघीनस्थो के लगभग एक दर्जन के करीब वाहन सीज कर दिए गए बावजूद पुलिस की सख्ती के मनबढ़ हो चुके कैफे के संचालन कर्ता लगातार मनमानी करते हुए गुपचुप तरीकों से हुक्का बार का संचालन कर रहे थे जिन पर आज पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है
, वही तीन दिवस पूर्व भी अलीगंज पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए थाना स्थानीय अंतर्गत दा पेंट हाउस कैफे में भी छापा मारकर संचालकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हुक्का सामाग्री एवं हुक्के बरामद कर विधिक कार्रवाई भी की थी