चौथी मंजिल से कुत्ते को फेंककर मार डाला
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद में चौथी मंजिल से एक कुत्ते को फेंक कर मार दिया गया।
इस मामले में पीएफए की जिला अध्यक्ष करुणा शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने दवा व्यापारी समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मझोला के नया मुरादाबाद सेक्टर 15-ए टावर 11 निवासी करुणा शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार जनवरी की सुबह करीब 11.30 बजे गली में घूमने वाला एक कुत्ता बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया था।
इसी दौरान चार लोग बिल्डिंग की छत पर पहुंच गए और उन्होंने कुत्ते को पीटने के बाद चौथी मंजिल से फेंक दिया।
जिसमें कुत्ते की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि वह आवाज सुनकर अपने फ्लैट से बाहर आ गईं। उन्होंने देखा कि कुत्ते को फेंकने के बाद चारों युवक अपने-अपने फ्लैट में घुस गए।
उन्होंने बताया कि कुत्ते को फेंकने वालों में आरोपी हिमांशु यादव, हेमापाल, अर्पित जैन और ऋषभ शामिल हैं। इसके बाद पुलिस ने कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद गड्ढे में दफना दिया।
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ बेजुबान की हत्या और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है
