Breaking News

सीतापुर। ग्राम पंचायत बेलवा के स्वयं सहायता समूह के खाते से बचत की रकम निकाल लेने का आरोप बैंक मैनेजर पर लगा है।

आरोप है कि मैनेजर ने बिना जानकारी दिए खाते से लेनदेन की। मामले में समूह की पदाधिकारियों की तहरीर के आधार पर शाखा प्रबंधक पर केस दर्ज कर लिया गया।

पुलिस का कहना है जांच की जा रही है।विकास खंड क्षेत्र बेहटा की ग्राम पंचायत बेलवा गोहनिया में संतोषी महिला स्वयं सहायता समूह संचालित है। समूह की अध्यक्ष मीरा देवी, सचिव प्रीति देवी व कोषाध्यक्ष पुष्पा देवी के मुताबिक समूह की सीसीसी फाइल इंडियन बैंक की बेहटा पकौरी शाखा में जमा की गई थी।

शाखा प्रबंधक द्वारा समूह की स्वीकृति व प्रस्ताव के बिना समूह के खाते में 21 अगस्त को करीब 3.25 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। इसके बाद 11 नवंबर को बिना सूचना दिए समूह के खाते से 3.30 लाख रुपये निकाल लिए गए।प्रबंधक ने समूह की बचत के 5,000 रुपये भी निकाल लिए।

इसकी जानकारी होने पर उन्होंने शाखा प्रबंधक से इस संंबंध में जानकारी ली तो उन्होंने कोई भी सही जानकारी नहीं दी। समूह की पदाधिकारियों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।केस दर्ज कर लिया है,

विवेचना जारीसमूह की पदाधिकारियों की शिकायत पर प्रबंधक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। इसे लेकर सीडीओ से भी वार्ता हुई है, विवेचना की जा रही है।

-राकेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, तंबौर

रकम निकालने की बात गलत _यह मामला मेरे संज्ञान में है। बैंक मैनेजर द्वारा समूह के खाते से रकम निकालने की बात गलत है। महिलाओं को कुछ कन्फ्यूजन हो गया है। आपस में बैठाकर मामले का निस्तारण करवाया जाएगा। इसे जल्द ही निस्तारित किया जाएगा।- अनिल कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.