ट्रैक्टर की चपेट में आकर मजदूर की मौत

सिधौली (सीतापुर)। कस्बे के जनता ढाबा के पास बुधवार रात ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। थाना कमलापुर के गांव पताराकलां निवासी लालाराम (53) इलाके के एक ईंट भठ्ठे पर काम करते हैं।
बुधवार रात वह अपने साथी अजय कुमार, कमलेश यादव, पुत्तीलाल, रोहित कुमार के साथ ट्रैक्टर-ट्राॅली से ईंट लेकर लखनऊ गए थे।वापस आते समय ढाबे के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया।
लालाराम नीचे गिर गए और ट्रैक्टर के पहिये की चपेट में आने से घायल हो गए। इंस्पेक्टर बलवंत शाही ने बताया कि उनको सीएचसी लाया गया था जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।