Breaking News
पूर्व BJP सांसद बोले- ‘इतनी बड़ी घटना नहीं, मुझे भी 14 गोली लगी,

सैफ अली खान केस: हमले पर पूर्व BJP सांसद बोले- ‘इतनी बड़ी घटना नहीं, मुझे भी 14 गोली लगी, घटनाएं होती हैं’कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, करनैलगंज से विधायक अजय कुमार सिंह और गोंडा बलरामपुर से एमएलसी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह द्वारा पसका माझा गांव में आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाए गए पंचायत भवन और भोजनालय का उद्घाटन किया है. पंचायत भवन भोजनालय के उद्घाटन के दौरान पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को वसीयत मिल जाती है और कुछ लोगों को तो वसीयत में राजनीति मिली है.पूर्व बीजेपी सांसद ने कहा कि अगल-बगल आप लोग देखते भी होंगे वह सेहत में राजनीति मिली है लेकिन हम लोगों को राजनीति वसीयत में नहीं मिली है. हम राजनीति को सेवा का माध्यम बनाना चाहते हैं और हर व्यक्ति को सेवा के माध्यम से ही राजनीति करना चाहिए. वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तो अरविंद केजरीवाल को भी किसी ने मारा है.उन्होंने कहा कि जो बेचारा अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रहा है, दिल्ली का पूर्व मुख्यमंत्री रोज मारा जा रहा है. कभी जूते से मारा जा रहा है तो कभी चप्पल से मारा जा रहा है, कभी थप्पड़ से मार जा रहा है और वह व्यक्ति दूसरों के सुरक्षा की चिंता कैसे करेगा? यह चर्चा में बने रहने के लिए ही और यह फ्रॉड है. जब इसकी जांच होगी तो ईंट मारने वाला आदमी उसी का निकलेगा. यही सब करके छोटी-छोटी नौटंकी करके तो दो बार दिल्ली का मुख्यमंत्री हो गया है.बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस बार वहां पर जनता सोच समझकर फैसला करेगी जनता ने अरविंद केजरीवाल को दो बार मौका दिया है. अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के विकास से कोई मतलब नहीं है. मैंने पहले भी कहा कि अगर दिल्ली को देखना है तो कनाट पैलेस मत देखिए जाकर के वहां के नालों को देखिए. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को रहने लायक नहीं बनाया, कबाड़ बना दिया है. दिल्ली को दिल्ली केवल ऊपर से देखने में अच्छी लग रही है. इन्होंने दिल्ली के साथ बहुत मजाक किया हैमुझे भी लगी थी गोली- बीजेपी नेतावहीं महाराष्ट्र में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सरकार पर साधे जा रहे निशाने पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी घटना नहीं है, जितनी बड़ी घटना को आप लोगों ने बना लिया. 14 गोली तो मुझे भी लगी है घटनाएं होती रहती हैं. आप कुछ रहा होगा, कैसे वह आदमी गया और वहां पर हो सकता है वह व्यक्ति दिमागी रूप से कमजोर रहा हो. उसकी नाम कमाने की मंशा थी कि हम सैफ अली खान को मार देंगे तो हमारा नाम हो जाएगा. लेकिन यह इतनी बड़ी घटना नहीं है. भगवान ने सैफ अली खान को बचा लिया है और अब वह ठीक भी हो रहे हैं. अब इसको लेकर के आप सरकार पर सवाल नहीं उठा सकते हैं.अफजाल अंसारी ने बयान दिया था कि कुंभ में गंदगी या फैल रही हैं. इस सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने बोलते हुए कहा कि यह उनका अपना विचार होगा, वह उनका अपना विचार होगा. कुंभ का आयोजन आज से नहीं आज से हो रहा है जो सनातन का इतिहास है वह करोड़ों वर्ष पुराना है. हमारी यात्रा मनु से शुरू होती है और परीक्षित तक पहुंचती है. इसके पहले भी संसार था, यह संसार सनातन से ही निकला है. किसी के बयान देने से कुंभ की महिमा घटने वाली नहीं है.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.