Breaking News
चीनी किसानों के लिए खुशखबरी, 10 लाख टन चीनी निर्यात को दी सरकार ने मंजूरी,

करोड़ों किसानों को मिलेगा लाभकेंद्र सरकार ने शुगर किसानों को बड़ी राहत दी है. सोमवार को सोशल मीडिया पर खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने पोस्ट किया. जिसमें बताया है कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चीनी निर्यात को बढ़ाया गया है.

जिससे न केवल किसानों को बल्कि लाखों श्रमिकों को भी लाभ मिलेगा.सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने लिखा कि भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 लाख टन चीनी के निर्यात के लिए मंजूरी दी है. इससे लगभग पांच करोड़ किसानों और पांच लाख श्रमिकों को फायदा मिलेगा.खाद्य मंत्रालय द्वारा इस बारे में आदेश जारी किया

, जिसके अनुसार चीनी निर्यात के लिए कोटा निर्धारित है. इसके पहले वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया था. ताकि घरेलू आपूर्ति से जुड़ी परेशानियों से निपटा जा सके.शुगर मिल्स एसोसिएशन का रिएक्शनकेंद्र सरकार के शुगर को लेकर आये इस फैसले के बाद चीनी उद्योग इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन का रिएक्शन आया.

जिसमें उन्होंने इस फैले का स्वागत किया. इस फैसले से गन्ना किसानों को वित्तीय लिक्विडिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा कृषि क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी. सरकार के इस फायदे से चीनी कारोबारियों को मजबूती मिलेगी.लंबे समय से की जा रही थी मांगइस्मा लंबे समय से चीनी के निर्यात को बढ़ाने की मांग कर रही है. ताकि किसानों को समय पर भुगतान मिल सके, इसमें लिक्विडिटी बढ़ सके और घरेलू चीनी अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्राप्त हो सके

.इस्मा के महानिदेशक दीपक बल्लानी का कहना है कि सरकार उद्योग की वित्तीय सेहत और घरेलू उपलब्धता को संतुलित करने के लिए 10 लाख टन चीनी निर्यात करने का फैसला लिया गया है. जिससे चीनी मीलों को राहत मिलेगी. इस्मा का कहना है कि चीनी उद्योग के जरिये राजस्व में वृद्धि होगी और किसानों को समय पर आर्थिक मदद मिल सकेगी

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.