Republic Day 2025 श्रीमती बंदना मिश्रा की अगुवाई में स्कूल के बच्चों ने कुछ यूं मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

मंडल ब्यूरो लईक खान
कहते हैं बच्चों को सिखाने का सबसे अच्छा तरीक़ा होता है, उस काम को ख़ुद करके दिखाया जाए। अंग्रेज़ी की कहावत भी है- Action Speak Louder Than Words.
प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम नगर छठा मील की प्रधानाचार्य वंदना मिश्रा ने 76वां गणतंत्र दिवस को एक अनूठे और यादगार तरीक़े से मनाने के लिए कुछ ऐसा ही किया।
सबसे पहले उन्होंने हर क्लास से सुझाव मांगे कि 76वां गणतंत्र दिवस को एक यादगार तरीक़े से कैसे मना सकते हैं।
हर क्लास से तरह-तरह के सुझाव आए। फिर इन सभी सुझावों पर क्लास के मॉनिटर्स के साथ अध्यापकों की उपस्थिति में चर्चा की गई। इस चर्चा के बाद सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि बच्चे एक मानव शृंखला के माध्यम से अखंड भारत के नक़्शे की एक प्रतिकृति बनाएंगे।
गणतंत्र दिवस चूंकि भारत के सभी राज्यों और नागरिकों को संविधान के एक सूत्र से बांधता है। ऐसे में हमने सोचा कि क्यूँ न बच्चे एक-दूसरे के हाथ-में-हाथ लेकर मानव शृंखला के ज़रिए हमारे विशाल देश के मानचित्र की रूपरेखा बनायें। भारत की एकता और अखंडता का संदेश देने का इससे बेहतर माध्यम और भला क्या हो सकता है।
इस अनूठी प्रक्रिया को अपनाने के पीछे के कारण बताते हुए प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना मिश्रा ने बताया कि, विद्यालय में हम बच्चों के ओवरऑल पर बहुत ध्यान देते हैं। बच्चों को भाषण के ज़रिए लोकतांत्रिक मूल्यों को बताने के बजाय हमने सोचा कि क्यूँ ना हम इसे प्रैक्टिकल के ज़रिए बच्चों को सिखायें।”
प्रधानाचार्य आगे कहती हैं, “इसीलिए इस आयोजन की पूरी प्रक्रिया में हमने हर स्टेप पर बच्चों को शामिल किया। और इस पूरे प्रॉसेस में बच्चों ने, इनिशिएटिव लेना, अपने आइडिया को प्रेज़ेंट करना, और सबसे ज़रूरी बात- बहुमत का सम्मान करना और कंसेंसस अर्थात् सर्वसम्मति से निर्णय लेना सीखा जो कि भारतीय लोकतंत्र और गणतंत्र की मूल भावना है।”
इसके बाद छात्रों ने भारत के 76वें गणतंत्र दिवस 2025 की थीम ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। श्रीमती वंदना मिश्रा स्वयं हाथ तिरंगा लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाती हुई नज़र आयीं ।
बच्चों की इन प्रस्तुतियों ने भारत की विविधता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्र के प्रति प्रेम को ख़ूबसूरती से प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा जिसमें श्रीमती नीलम सिंह श्री समीक्षा मिश्रा समीक्षा वर्मा तथा शोभित रस्तोगी और शिक्षामित्र प्रीति सिंह तथा मुस्लिम नगर के सभासद वकार अहमद भी मौजूद रहे