सरौरा में सपा की पीडीए चर्चा बैठक

मंडल ब्यूरो लईक खान
बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर शेरपुर में पी डी ए चौपाल का आयोजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सपा की ओर से विधानसभा क्षेत्रों में पीडीए चर्चा बैठक कर रही है।
सोमवार को इसकी शुरूआत ब्लॉक बक्शी का तालाब के ग्राम सभा सरौरा सेक्टर के यादव चौराहा में हुई।
जिसके मुख्य आयोजन पूर्व प्रधान भानु प्रताप रावत जी थे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री राजेंद्र यादव जी तथा अध्यक्ष अजय रावत यशवीर लोधी जी उषा सेन जी विजय यादव जी उपस्थित रहे श्री विजय यादव ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाकर अपेक्षित समाज को रक्षा कवच प्रदान किया है।
श्री विजय यादव ने पीडीए के तहत सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने का आह्वान किया।
बैठक में आर रावत बीडीसी पूर्व प्रधान गोपाल कनौजिया जी एवं अनेक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तथा समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता मौजूदा थे। अध्यक्षता श्री विजय यादव ने की ने की।