अब तक पांच की मौत, कई और के दबे होने की आशंका;

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी स्थित कौशिक एंक्लेव में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत के जमींदोज होने से दो नाबालिगों बहनों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य के दौरान मंगलवार को इनके शव मलबे से निकाले गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है
कि मलबे में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है।युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग, एनडीआरएफ, डीडीएमए, नगर निगम के अलावा बाकी एजेंसियां मलबा हटाने में जुटे हैं।
वहीं हादसे में घायल चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे में घायल 12 लोगों का एलएनजेपी, ट्रामा सेंटर और बुराड़ी के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है।उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बंठिया ने बताया कि बिल्डर योगेंद्र भाटी व अन्यों के खिलाफ गैर इरातन हत्या व गैर इरातन हत्या के प्रयास (105/110/3(5)BNS) का मामला दर्ज किया गया है।
मंगलवार शाम उसको गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मंगलवार को घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
जिला पुलिस उपायुक्नने बताया कि मृतकों की शिनाख्त बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश निवासी राधिका (7), इसकी बहन साधना (17), अनिल कुमार गुप्ता (42), भागलपुर, बिहार निवासी कादिर (40) और सरफराज (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सब्जी मंडी मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।
परिजनों के आने पर बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।पुलिस अधिकारी ने बताया कि कौशिक एंक्लेव की गली नंबर-23 में योगेंद्र भाटी नामक बिल्डर का 200 गज का मकान था। मकान पहले से एक मंजिल बना था। आरोप है कि बिल्डर ने उसी पुराने कंस्ट्रेक्शन पर चार मंजिला इमारत खड़ी थी।
पिछले करीब एक साल से काम चल रहा था। अभी फिनिशिंग का काम चल रहा थाकाम करने वाले सभी मजदूर इसी निर्माणाधीन इमारत में रह रहे थे। इस बीच सोमवार शाम करीब 6.30 बजे पूरी इमारत ताश के पत्तों की तरह जमींदोज हो गई। 6.58 बजे पीसीआर कॉल कर पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई।
मौके पर बचाव दल पहुंचा। मंगलवार हादसे के 30 घंटे बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी है।दो जेसीडी, एक क्रेन, एनडीआरएफ और डीडीएमए की टीमें आधुनिक उपकरणों की मदद से मलबे में दबे लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं। घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है।

पुलिस ने एरिया को बैरिकेडिंग कर चारों ओर से घेरा हुआ है। सुबह से रात तक घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही
।