लखीमपुर खीरी में पूर्व ब्लाक प्रमुख ने पेट्रोल लेकर खुद को मंदिर में किया बंद

लखीमपुर खीरी में मितौली के पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम भार्गव ने मंगलवार को खुद को बाबा कष्ट हरण धाम पौराणिक शिव मंदिर में बंद कर लिया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूर्व प्रमुख ने सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। कहा कि हमें न्याय चाहिए।
न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी। उन्होंने पेट्रोल, तेजाब व रस्सी लेकर खुद को मंदिर में बंद किया है। अंदर से दरवाजा बंद कर लिया है।

रतहरी गांव के पास कठिना नदी किनारे स्थित बाबा कष्ट हरण धाम पर जमीनों पर कब्जा न मिलने से नाराज पूर्व ब्लॉक प्रमुख राधेश्याम भार्गव ने मंगलवार को पेट्रोल, तेजाब व रस्सी लेकर खुद को मंदिर में बंद कर लिया। मंदिर के घंटे में फंदा बाध लिया। उन्होंने तहसील प्रशासन व भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए।
दोपहर एक बजे के बाद भी वह मंदिर से बाहर नहीं निकले थे। पूर्व ब्लॉक प्रमुख मौके पर डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े थे।
तहसील प्रशासन उनके जमीनों की गाटा संख्या व नक्शा खंगालने में जुटा हुआ है। पत्नी व बेटे ने भी उन्हें मानने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। राधेश्याम ने अपने प्लाटों पर कब्जा न पाने के अलावा मंदिर की नई कमेटी गठित होने पर नाराजगी जताते हुए जांच की मांग की।
तहसील दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार अखिलेश मौर्य, थाना प्रभारी राजू राव सहित राजस्व विभाग की टीम व काफी संख्या में ग्रमीणों मौके पर मौजूद है। बता दें कि इसके पहले भी 18 दिसंबर 2023 को पूर्व प्रमुख खुद को मंदिर में बंद कर चुके हैं।