लखनऊ के महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव: एक रंगारंग कार्यक्रम

मण्डल चीफ लईक खान
लखनऊ के छठामील स्थित साईं नगर में महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल मे विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

लखनऊ के छठामील स्थित साईं नगर में महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री राजकुमार सिंह चौहान जी के मार्गदर्शन में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए,

जिनमें उनकी प्रतिभा और मेहनत स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी

इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरुण कुमार सिंह गप्पू भैया उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके साथ ही स्थानीय सभासद श्री बकार अहमद भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे,

विद्यालय के प्रबंधक श्री राजकुमार सिंह चौहान जी ने अपने संबोधन में अध्यापकों और बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
जिसमें उन्होंने बच्चों के कार्यक्रमों और अतिथियों के विचारों को खूबसूरती से प्रस्तुत किया है।
वार्षिकोत्सव की कुछ खास बातें:
बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम
मुख्य अतिथि श्री अरुण कुमार सिंह गप्पू भैया और अतिथिके रुप मे राजेराजेन्द्र प्रसाद भट्ट तथा स्थानीय सभासद वकार अहमद की उपस्थिति
प्रबंधक श्री राजकुमार सिंह चौहान जी का प्रेरणादायक संबोधन
बच्चों को शुभकामनाएं और प्रोत्साहन।
यह वार्षिकोत्सव महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के बच्चों और अध्यापकों के लिए एक यादगार अनुभव रहा,
जिसने उनकी मेहनत और प्रतिभा को सामने लाने का एक मंच प्रदान किया।