Breaking News
CM योगी ने कुत्ते की पूंछ से की इस नेता की तुलना, कहा- ये नहीं सुधरेंगे; बेटी की हत्या में इनका ही दरिंदा शामिल होगा

ब्यूरो रिपोर्ट इटौंजा टाइम्स
अयोध्या। रविवार को छठवीं बार मिल्कीपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के सम्मान का वास्ता देकर भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान के लिए वोट मांगा और सपा पर जमकर प्रहार किया।


अयोध्या में हुए गोलीकांड की याद दिलाते हुए उन्होंने सपा को सनातन विरोधी बताया। कहा, सपा को ‘गाजी’ और ‘पाजी’ (बदमाश) प्रिय हैं। उन्होंने सांसद अवधेश प्रसाद पर भी जमकर निशाना साधा। कहा कि विधानसभा उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान दरिंदे नेता ने मैनपुरी में दलित बेटी की गला घोंटकर हत्या की थी।



अयोध्या में कल बेटी के साथ घटना हुई है और इनके (सपा) सांसद नौटंकी कर रहे हैं। जांच होगी तो इसमें भी सपा का कोई दरिंदा सम्मिलित होगा। सीएम ने सपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सब कुछ सुधर सकता है, लेकिन समाजवादी पार्टी की प्रवृत्ति नहीं। इनका पेशा अपराध, गुंडागर्दी, बेटी-व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाना है।


सीएम ने सपा की तुलना कुत्ते की पूंछ से की, जो कभी सीधी नहीं होती। मिल्कीपुर के रामगंज स्थित माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज के सामने स्थित मैदान में उन्होंने कहा कि वे परेशान हैं कि डबल इंजन सरकार ऐसे ही कार्य करेगी तो सपा का धंधा चौपट हो जाएगा। धंधा चौपट होने से उनकी पार्टी भी चौपट हो जाएगी


उन्होंने कहा कि जिसे विकास का मॉडल देखना हो वह अयोध्या आए। साल 2016 में अयोध्या में दो लाख 35 हजार पर्यटक आए थे और 2024 में 16 करोड़। सीएम ने मिल्कीपुर का अयोध्या जैसा विकास करने का भरोसा भी दिया। योगी ने कहा कि सपा केवल सैफई का विकास करती है, लेकिन भाजपा शासन में गोरखपुर और काशी से अधिक अयोध्या का विकास हुआ। कोई भेदभाव नहीं हुआ।


मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने यूपी में पीएसी की तीन महिला बटालियन वीरांगना ऊदा देवी, झलकारी बाई, और अवंती बाई लोधी के नाम पर गठित कीं तो सपा ने उसका भी विरोध किया। सपा ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के विजय स्मारक का विरोध किया। सपा को बेटियों की इज्जत पर हाथ डालने वाला भदरसा का मोईद खान और कन्नौज का नवाब सिंह यादव प्यारा है।


2017 के बाद की अयोध्या में बहुत अंतर है- योगी
सपा विपन्न, किसान, बेटी-बहन, व्यापारी, युवा के साथ नहीं, बल्कि माफिया, दुष्चरित्र व पेशेवर अपराधी के साथ खड़ी होती है। कोई घटना घटित होती है तो सपा का हाथ होता है या वह षड़यंत्र में शामिल रहती है। उन्होंने लोगों से पूछा कि 2017 से पहले और बाद की अयोध्या में अंतर है अथवा नहीं।


प्रत्येक दिन अयोध्या में जनसैलाब उमड़ रहा है। उन्होंने कहाकि सपा ने अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि करने, बहराइच में महाराज सुहेलदेव के स्मारक को भव्य रूप देने, प्रयागराज महाकुंभ का विरोध किया। सपा शासन में कन्नौज मेडिकल कालेज के नाम से डॉ. अंबेडकर का नाम हटा दिया गया था। भाजपा सरकार बनने के बाद दोबारा मेडिकल कालेज का नाम डॉ. अंबेडकर किया गया।


सीएम ने मतदान के 24 घंटे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक मतदाता से संपर्क करने का आह्वान किया। कहा, सभी कार्यकर्ता मतदान की तैयारी में जुट जाएं। जनसभा में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, गिरीशचंद्र यादव, मनोहरलाल कोरी मुन्नू, दयाशंकर मिश्र दयालु, सतीश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.