फावड़े से हमलाकर मां को मार डाला

लाइक खान मंडल ब्यूरो
सीतापुर। नशे के आदी एक पुत्र ने फावड़े से हमला कर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया और भाग निकला। शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला पूर्णागिरी नगर में बृहस्पतिवार दोपहर हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे का आदी था,
अक्सर वह अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगता था और झगड़ता था। पुलिस ने केस दर्ज उसे हिरासत में ले लिया है। श्यामनाथ से रेलवे क्राॅसिंग जाने वाले मार्ग पर स्थित मोहल्ला पूर्णागिरी नगर निवासी ऊषादेवी (50) अपने पुत्र विपिन अवस्थी और बहू के साथ रहती थीं।
उनके पति का निधन हो चुका है और मोहल्ले में ही उनका एक और पुराना मकान है, जिसमें ऊषा का छोटा बेटा कपिल अकेले रहता है। विपिन के मुताबिक बृहस्पतिवार को कपिल से मिलने के लिए ऊषादेवी उसके घर गईं थीं। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और कपिल ने फावड़े से ऊषादेवी पर हमला कर दिया।
कई वार करने के बाद मां की गर्दन में फावड़ा फंसा छोड़कर आरोपी भाग गया। शोर सुनकर मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीओ सिटी अमन सिंह, एएसपी उत्तरी प्रकाश पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि कपिल मां से शराब पीने के लिए आए दिन पैसा मांगता था। कई बार इसको लेकर झगड़ा भी हुआ। एएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि दोपहर बृहस्पतिवार करीब साढ़े तीन बजे की घटना है। मृतका के बड़े पुत्र विपिन ने अपने छोटे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है।