महोबा में पुलिस चौकी प्रभारी की हार्टअटैक से मौत

रात में सीने में दर्द की शिकायत, इलाज के दौरान तोड़ा दम
महोबा जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र की सौरा पुलिस चौकी के प्रभारी सुभाष तिवारी की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। रात के समय उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए छतरपुर अस्पताल ले जाया गया।
चिकित्सकों की हर संभव कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी और इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली।चौकी प्रभारी की अचानक मृत्यु की खबर से पूरे महोबा पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारियों ने तुरंत परिवारजनों को सूचित किया।
सौरा चौकी महोबकंठ थाना क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण पुलिस केंद्र है, जहां सुभाष तिवारी बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे।स्थानीय लोगों और पुलिस विभाग में स्वर्गीय तिवारी की कार्यशैली और व्यवहार को लेकर अच्छी छवि थी।
महोबा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। उनके असामयिक निधन से न केवल पुलिस विभाग बल्कि स्थानीय समुदाय में भी शोक की लहर है।