जेल में बंद आजम से पत्नी व बेटे ने की मुलाकात

लाइक खान मंडल ब्यूरो
सीतापुर। जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से बृहस्पतिवार को उनकी पत्नी तजीम फातिमा व बड़े बेटे अदीब आजम ने मुलाकात की। करीब दो माह बाद हुई इस मुलाकात के लिए परिजनों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया था। इसके बाद नियमानुसार ऑनलाइन अनुमति मिली
पिता से मुलाकात करने के बाद जेल से बाहर आए बेटे अदीब ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। कहा कि उनके पिता स्वस्थ हैं। जेल में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। कहा कि जेल तो जेल ही होती है। इसमें आराम और दिक्कत का कोई सवाल नहीं है। कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि अगर इंडी गठबंधन एक साथ दिल्ली में चुनाव लड़ता तो वहां परिणामों की तस्वीर कुछ और होती। कहा कि जनता सरकार बनाने व गिराने का काम करती है। जनादेश को स्वीकार करना चाहिए।