आमने सामने भिड़ी बाइकें, शादी की खुशियां मातम में बदली, एक की मौत

लईक खान मण्डल चीफ
सीतापुर
जिले के थाना मछरेहटा क्षेत्र के जलालपुर मार्ग पर शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल हुए लोगों में दो सगी बहनें, उनका भतीजा और दो अन्य युवक शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मछरेहटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

वहां एक किशोर को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हालत गंभीर होने पर युवती व अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बता दें कि इस दुर्घटना ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। घायलों में शामिल मोहिनी पाल की रविवार 17 फरवरी को शादी होनी थी। इसमें मोहिनी के भतीजे दिवांशु पाल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शनिवार शाम करीब सात बजे ग्राम पंचायत इटौवा निवासी मोहिनी पाल (25) अपनी बहन रोहिणी पाल(28) और भतीजे दिवांश पाल(14) के साथ शादी की खरीदारी करने के बाद मछरेहटा से अपने गांव वापस लौट रही थी। तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार थे। रास्ते में जैसे ही वे जटपुरवा के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उनकी टक्कर हो गई।
दूसरी बाइक पर काशीपुर निवासी इंद्रजीत(35) और गुजरा निवासी रविंद्र यादव (28) सवार थे। यह दोनों राजगांव कांटा पर मशीन चलाने का काम करते थे और अपने कार्यस्थल से मछरेहटा वापस लौट रहे थे।हादसे में पांच लोग हुए गंभीर रूप से घायलइस भीषण टक्कर में बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सभी सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
चिकित्सकों ने सभी घायलों की स्थिति गंभीर बताई और बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही घायलों के परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए, जहां माहौल गमगीन हो गया।शादी वाले घर में छाया मातमइस हादसे ने सबसे अधिक असर मोहिनी पाल के परिवार पर डाला, जिनकी अगले दिन यानी रविवार को शादी होनी थी। परिवाए रो-रोकर बेहाल हो गए।
घर में जहां शादी की रस्मों की गूंज होनी थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है। तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह?प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सड़क पर दोनों ओर से आ रही मोटरसाइकिलें तेज गति में थीं, जिसके चलते ड्राइवरों को अचानक संतुलन बनाना मुश्किल हो गया