पहले बेटियों को पिला, फिर खुद जहर पीया, एक की मौत

जीएस अवस्थी ब्यूरो चीफ बांदा
शहर कोतवाली के स्वराज काॅलाेनी गली नंबर-नौ निवासी माला (50) ने बेटी पूजा (19) और अजंली (17) को शनिवार को सुबह करीब 11 बजे जहर खिला दिया और खुद भी जहर खा लिया। इससे तीनों की हालत बिगड़ गई। पति मुन्ना सविता ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर किया। यहां इलाज के दौरान पूजा की मौत हो गई।
मुन्ना ने बताया कि उनके साले महोबा के चरखारी गांव निवासी सतीश की बेटी पिंकी की शादी गुरुवार की रात थी। पूरा परिवार वहां गया था। शुक्रवार की शाम वहां से लौटे। शुक्रवार की रात उन्होंने शादी में लगभग 50 हजार रुपये खर्च कर देने और बेटे के दुकान पर ध्यान न देने की बात कही तो माला से विवाद हो गया। शनिवार की सुबह भी इन्हीं बातों को लेकर पति-पत्नी का विवाद हुआ तो आहत माला ने पूजा करने के बाद लोटे में जहर घाेलकर बेटी पूजा और अंजली को पिला दिया और खुद भी पी लिया।
घरेलू कलह के चलते मां और दो बेटियों ने जहर खाया है। एक बेटी की इलाज के दौरान रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखाया गया है। महिला के पति से पूछताछ की जा रही है। शिवराज, अपर पुलिस अधीक्षक, बांदा।