Breaking News
खड़ी ट्रॉली से टकराई बाइक युवक की मौत

मिहींपुरवा (बहराइच)। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में निजी कर्मी की मौत हो गई। जबकि नर्स सहित 10 लोग घायल हो गए

पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।गोंडा जिले के खरगूपुर थाना के विशनापुर बेलभरिया गांव निवासी बाइक सवार गौरीशंकर तिवारी (27), राज उर्फ ट्विंकल (22), प्रवेश (21) मंगलवार की रात देहात कोतवाली क्षेत्र के बहराच-गोंडा मार्ग पर रसूलपुर के पास सड़क पर खड़ी ट्रॉली से टकरा गए। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने गौरीशंकर को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, राज व प्रवेश की हालत गंभीर होने पर लखनऊ स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। तीनों आपस में चचेरे भाई थे। राज ने बताया कि गौरीशंकर बाइक से बहराइच के गोंडा रोड स्थित एक मैरिज लॉन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने हम लोगों के साथ गए थे।गौरीशंकर का एक चार वर्षीय बेटा है। युवक की मौत से पिता जगदंबा प्रसाद, मां रमेशा देवी, पत्नी खुशबू का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों के अनुसार बाइक चालक ने हेलमेट पहना था। देहात कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर ट्रॉली मालिक पर केस दर्ज किया जाएगा।पिकअप व कार की भिड़ंत में सात घायलसुजौली थाना क्षेत्र के गिरजापुरी-बिछिया मार्ग के जमुनिया मोड़ पर बुधवार को पिकअप व कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कार सवार सिरसियन पुरवा निवासी संकटा प्रसाद (55), नीरज (35), शांति देवी (50), रघुवीर (50), मुन्नी (45), आमिल (50) और बीजेपी कार्यकर्ता प्रमोद आर्य (45) घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मिहींपुरवा भिजवाया। जहां से नीरज, शांति, मुन्नी और संकटा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

घायलों ने बताया वे मिहींपुरवा तहसील जा रहे थे। वहीं, घसियारीपुरा निवासी स्कूटी सवार प्रतिज्ञा पाठक की आसाम चौराहे के पास ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे वे गिरकर अचेत हो गईं। परिजनों ने बताया वह मल्हीपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स हैं और ड्यूटी पूरी करके घर आते समय हादसे का शिकार हो गईं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.