Breaking News
लखनऊ जिले के अंतर्गत आई.आई.एम रोड मुतक्कीपुर में अवैध निर्माण बंद करवाने के संबंध में

।महोदय,सादर अवगत कराना है कि लखनऊ जिला अंतर्गत फैजुल्लागंज चतुर्थ के सीतापुर-हरदोई बाईपास (आई.आई.एम) रोड पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के नाक के नीचे बिना मानचित्र स्वीकृत कराए मो. इकलाख बेग पुत्र इस्लाम बेग, निवासी ग्राम मुतक्कीपुर द्वारा (नियर कोटक महिंद्रा बैंक) खसरा संख्या 404 में लगभग 5000 स्क्वायर फीट के व्यवसायिक परिसर का अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है।

जहां उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश को स्मार्ट, विकसित और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की ओर अग्रसर है वहीं पर एल.डी.ए के संरक्षण में ऐसे अवैध निर्माण सरकार के विज़न में पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं।अतः आपसे निवेदन है के निर्माणाधीन परिसर को तत्काल प्रभाव से बंद कराकर कठोर कार्रवाई करने की कृपा करें

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.